रणवीर-दीपिका की शादी का वेन्यू बदला, अब शादी होगी मुंबई में - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 24, 2018

रणवीर-दीपिका की शादी का वेन्यू बदला, अब शादी होगी मुंबई में

रणवीर-दीपिका की शादी का वेन्यू बदला. शुरुआत में कहा जा रहा था कि शादी इटली में होगी. शादी इटली में नहीं बल्कि भारत में ही होगी. शादी का वेन्यू बदलने की वजह परिवार वालों को हो रही परेशानी बताई जा रही है.

परिवार के कुछ लोगों को इटली का सफर करना मुश्किल हो रहा था. इन्हीं परेशानियों को देखते हुए शादी का वेन्यू बदल दिया गया. अब ये शादी मुंबई में होगी. रिपोर्ट के अनुसार संगीत, मेहंदी, शादी और रिसेप्शन समेत सभी रस्में मुंबई में ही होंगी.
मुंबई के साथ-साथ बेंगलुरु में भी रिसेप्शन होगा. रिसेप्शन के बाद कुछ दिनों बाद रणवीर अपनी आने वाली फिल्म सिंबा के प्रमोशन में जुट जाएंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages