सरकार ने वर्मा और अस्थाना से सारे अधिकार वापस लिए,सीबीआई ने की नई टीम गठित - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 24, 2018

सरकार ने वर्मा और अस्थाना से सारे अधिकार वापस लिए,सीबीआई ने की नई टीम गठित

सेन्ट्रल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी (सीबीआई) से निदेशक आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना की विदाई के बाद एक नई टीम इस एजेंसी की कमान संभालने जा रही है. 


दोनों के खिलाफ चल रही जांच में अधिकारी से लेकर पर्यवेक्षण स्तर तक नए चेहरों को शामिल किया गया है. 1986 बैच के ओड़िशा कैडर के आईपीएस अधिकारी एम. नागेश्वर राव ने पुलिस अधीक्षक के रूप में सतीश डागर को अस्थाना के खिलाफ दर्ज मामले की जांच का जिम्मा सौंपा है.
सतीश डागर की बात करें तो उन्होंने ही डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ मामलों की जांच कर उन्हें इस अंजाम तक पहुंचाया है. गाबा ने ही व्यापमं घोटाले के मामलों की जांच की थी. इस टीम में संयुक्त निदेशक स्तर पर वी. मुरुगेशन को लाया गया है. मुरुगेशन ने भी सुप्रीम कोर्ट की की देखरेख में कांग्रेस के दामन पर दाग के रूप में मशहूर हुए कोयला घोटाले की जांच की थी.
डीएसपी एके बस्सी को जांच से दूर करने के लिए ‘जनहित’ में ‘तत्काल प्रभाव’ से पोर्ट ब्लेयर भेज दिया गया है. सीबीआई की ओर से जारी आदेश में यह जानकारी दी गई. अस्थाना ने केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) से की गई शिकायत में आरोप लगाया था कि सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा के निर्देश पर बस्सी उनके खिलाफ ‘भटकाने वाली जांच’ कर रहे हैं. बता दें कि सरकार ने वर्मा और अस्थाना से भी सारे अधिकार वापस ले लिए हैं

No comments:

Post a Comment

Pages