#MeToo कैंपन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा: सच बाहर आना चाहिए, सब महिलाओं की इज्जत करना सीखें - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 12, 2018

#MeToo कैंपन पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा: सच बाहर आना चाहिए, सब महिलाओं की इज्जत करना सीखें

सोशल मीडिया पर #MeToo कैंपन जोर-पकड़ता जा रहा है. इस कैंपेन ने भारत में राजनेताओं को भी अपनी ज़द में लिया है

पहला आरोप केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर पर लगा है. आठ महिला पत्रकारों ने अब तक एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. महिलाओं के इस कैंपेन का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज समर्थन किया है. उन्होंने #MeToo के साथ ट्वीट कर कहा कि समय आ गया है कि सभी महिलाओं का आदर करना और प्रतिष्ठा का ख्याल रखना सीख लें.
कल राहुल गांधी से मीटू कैंपेन पर टिप्पणी देने के लिए आग्रह किया गया था, तब उन्होंने बहुत बड़ा मुद्दा कहते हुए सवाल टाल दिये थे. उन्होंने राफेल डील के मुद्दे पर बुलाए गए प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, ''मी टू एक बहुत बड़ा मुद्दा है और मैं उस मुद्दे पर बाद में एक संवाददाता सम्मेलन में बोलूंगा. मैं अपना व्यापक मत दूंगा.'' जवाब नहीं देने पर कई पत्रकारों ने राहुल की आलोचना की थी.
जिसके बाद आज राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ''समय आ गया है कि सभी महिलाओं के साथ सम्मान और गरिमा से पेश आने का तरीका सीखें. मुझे खुशी है कि ऐसा नहीं करने वालों के लिए जगह खत्म हो रही है. बदलाव लाने के लिए सच को तेज और स्पष्ट तौर पर कहने की जरूरत है.''





No comments:

Post a Comment

Pages