जावा मोटरसाइकल 15 नवंबर को भारत में दोबारा करेगी एंट्री - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 13, 2018

जावा मोटरसाइकल 15 नवंबर को भारत में दोबारा करेगी एंट्री

क्लासिक लेजेंड मोटरसाइकल ब्रांड भारत में दोबारा एंट्री करने के लिए तैयार है, कंपनी ने आखिरकार मोटरसाइकल में दिए जाने वाले इंजन से पर्दा हटा लिया है.
जावा मोटरसाइकल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तारीख की घोषणा की है
जावा मोटरसाइकल जल्द ही भारत में दोबारा एंट्री करने वाली है और कंपनी ने जहां हाल में इस मोटरसाइकल में लगने वाले इंजन से पर्दा हटाया है. अब कंपनी ने इस मोटरसाइकल को शोकेस करने की तारीख भी घोषित कर दी है जो 15 नवंबर 2018 है. जावा मोटरसाइकल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस तारीख की घोषणा की है. महिंद्रा के मालिकाना हक वाली क्लासिक लेजेंड ब्रांड द्वारा भारत में इस मोटरसाइकल को बेचा जाएगा और कंपनी इसमें 293cc का सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देने वाली है. DOHC तकनीक वाला यह इंजन कुल 27 bhp पावर और 28 Nm पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. कंपनी का दावा है कि यह इंजन मिड-रेन्ज का दमदार इंजन होगा और फ्लैट टॉर्क कर्व इसे साबित भी करेंगे. इसके साथ ही इंजन लगातार दमदार प्रदर्शन करेगा और इसे BS6 रेडी प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है.
कंपनी ने कहा है कि इस इंजन को दुनिया के लीडिंग इंजन स्पेशलिस्ट के पास रहकर इटली के टेक्निकल सेंटर में बनाया गया है. उनके द्वारा समझाई गई बातों में सबसे अहम बात थी कि इंजन हमेशा काम करता रहे, किसी भी जगह चलया जा सके और चलने में बेहतरीन हो. इसके साथ ही कंपनी इंजन के यूनीक एग्ज़्हॉस्ट पर भी काम कर रही है जैसा पुरानी जावा मोटरसाइकल के साथ दिया जाता था, इसके लिए इटली के इंजीनियर्स भारतीय टीम के साथ मिलकर इसपर काम कर रहे हैं और मोटरसाइकल को बेहतरीन एग्ज़्हॉस्ट पाइप दिए जा सकें इसलिए बड़े पैमाने पर इन्हें मैच करके देखा गया है.
रिपोर्ट्स की मानें तो जावा मोटरसाइकल अपने बिल्कुल नए रूप में और बिल्कुल नई मोटरसाइकल के साथ भारत में एंट्री कर सकती है. भारत में चैक मोटरसाइकल ब्रांड की बाइक्स को बेचने का लायसेंस क्लासिक लैजेंड्स ने हासिल किया है और भारतीय स्पेसिफिकेशन वाली बाइक्स को कंपनी के मध्य प्रदेश स्थित पीथमपुरा प्लांट में बनाएगी. जावा मोटरसाइकल को क्लासिक हेरिटेज लुक देने के लिए महिंद्रा की कोई बैजिंग नहीं की जाएगी और इन्हें अलग डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Pages