गोवा : मनोहर पर्रिकर अगले महीने संभाल सकते है अपना पद - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 25, 2018

गोवा : मनोहर पर्रिकर अगले महीने संभाल सकते है अपना पद

पर्रिकर स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण लंबे समय से आफिस नहीं जा रहे हैं और इस वजह से उनके स्थान पर किसी अन्य को अस्थायी तौर पर नियुक्त करने की मांग भी हुयी है.

बीजेपी के अध्यक्ष विनय तेंदुलकर ने स्वीकार किया कि मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति के कारण तटीय राज्य में प्रशासन की गति "धीमी" हो गयी है. इससे पहले, महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) के अध्यक्ष दीपक धावलीकर ने मांग की थी कि बीमारी से उबरने तक पार्रिकर "किसी वरिष्ठ मंत्री" को अपना प्रभार सौंप दें.
एमजीपी पर्रिकर नीत गठबंधन सरकार के दो क्षेत्रीय घटकों में से एक है. दूसरा घटक गोवा फॉरवर्ड पार्टी है. बीजेपी के अनुसार 62 साल के पर्रिकर अभी पणजी के पास डोना पाउला में अपने निजी आवास में हैं. विनय तेंदुलकर ने संवाददाताओं से कहा, "पर्रिकर ठीक हो रहे हैं और हम उम्मीद करते हैं कि वह अगले महीने कार्यभार संभाल लेंगे.’’
तेंदुलकर ने यह भी बताया कि नेतृत्व परिवर्तन के बारे में राज्य स्तर पर कोई चर्चा नहीं की जा रही है. बीजेपी नेता ने कहा, "हमें नेतृत्व में बदलाव जैसे मुद्दों पर चर्चा करने का अधिकार नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Pages