जदयू अठावले ने किया दावा 2019 के चुनाव में बीजेपी को मिलेगी जीत - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 25, 2018

जदयू अठावले ने किया दावा 2019 के चुनाव में बीजेपी को मिलेगी जीत

सवर्ण समाज को आरक्षण दिए जाने की वकालत की है वहीं सूबे में अनुसूचित जाति के साथ हो रहे अत्याचार पर अपनी चिंता जाहिर की. अठावले ने बिहार के विकास के लिए अनुसूचित जाति और सवर्ण को मिलकर काम करने की नसीहत दी.

मोदी सरकार में सहयोगी अठावले ने बिहार की नीतीश और बीजेपी की साझा सरकार की तारीफ की. उन्होंने कहा कि सूबे की सरकार मिलकर अच्छा काम कर रही है.
सवर्ण आरक्षण पर रामदास अठावले ने कहा, "मेरी मांग है कि सवर्ण को 20-25% आरक्षण का कानून पास कर देना चाहिए. इस समाज को भी आरक्षण दिया जाए. आर्थिक आधार पर सवर्ण को आरक्षण मिलना चाहिए और ये आरक्षण शिक्षा और नौकरी में मिलनी चाहिए." अठावले का कहना है कि जिनकी आमदनी 8 लाख से कम है उन्हें आरक्षण मिलना चाहिए, लेकिन ये बात भी कही कि नए आरक्षण से ओबीसी और एससी-एसटी के आरक्षण पर असर नहीं पड़ना चाहिए.
मोदी दोबारा पीएम बनेंगे
इसके साथ ही रामदास अठावले ने दावा किया है कि नरेंद्र मोदी दोबारा प्रधानमंत्री बनेंगे. अठावले ने कहा, 2019 चुनाव में बीजेपी-जदयू के आने से बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से 35 से ज्यादा सीट पर जीत मिलेगी. पिछली बार नीतीश जी अलग थे फिर भी बीजेपी ने 31 सीटें जीती थी. इस बार बीजेपी को देशभर में 300+ सीटें मिलेंगी. मोदी जी दुनियाभर में पॉपुलर प्रधानमंत्री के नाते हमलोग के साथ हैं."
अठावले ने पेट्रोल-डीजल के दाम में लगी आग को कम करने की जरूरत बताया और कहा कि सरकार इसे जीएसटी में लाने के लिए सोच रही है, लेकिन राज्य सरकारें साथ नहीं दे रही हैं. उनका कहना है कि अगर पेट्रोलृडीजल जीएसटी में आता है तो 20-25 रूपये प्रति लीटर सस्ता हो जाएगा.

No comments:

Post a Comment

Pages