दिल्ली में आयोजित मोबीकॉम 2018 में शामिल हुए मुकेश अंबानी,डेटा कनेक्टिविटी को लेकर किया बड़ा एलान - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 30, 2018

दिल्ली में आयोजित मोबीकॉम 2018 में शामिल हुए मुकेश अंबानी,डेटा कनेक्टिविटी को लेकर किया बड़ा एलान

मुकेश अंबानी दिल्ली में आयोजित मोबीकॉम 2018 में शामिल हुए. मुकेश अंबानी ने डेटा कनेक्टिविटी को लेकर बड़ा एलान किया है उन्‍होंने कहा कि साल 2019 तक भारत की 99.9 फीसदी आबादी के पास हाईस्‍पीड डेटा कनेक्टिविटी होगी.

उन्होंने कहा कि भारत अर्थव्यवस्था मजबूत स्थिति में है. जियो एक व्‍यवसाय नहीं है बल्कि यह डिजिटल अभियान है. अगले दो दशकों में भारत विश्‍व का नेतृत्‍व करेगा. आज का भारत कल के भारत से एकदम अलग है. आज का भारत युवा है. 63 फीसदी आबादी 35 साल से कम उम्र की है. भारत की विशाल टेक-सेवी युवा जनसंख्‍या ही इसकी ताकत है. उन्‍होंने कहा कि भारत के विकास में सबकी भागीदारी है.
अंबानी बोले, 'जब नारायण मूर्ति ने मुझे फोन करके रोहन मूर्ति से मिलने के लिए और मोबीकॉम 2018 में कीनोट स्पीकर बनने के लिए कहा तो मैं खुशी-खुशी तैयार हो गया. मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह सकता हूं कि दुनिया में यदि कोई जगह है जहां डिजिटाइजेशन की मदद से हर दिन नये बदलाव हो रहे हैं तो वह भारत है.

No comments:

Post a Comment

Pages