तेल की कीमतों में 2.24 रुपये का इजाफा, कांग्रेस ने कहा- सरकार ने आंखों मे धूल झोंका - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 13, 2018

तेल की कीमतों में 2.24 रुपये का इजाफा, कांग्रेस ने कहा- सरकार ने आंखों मे धूल झोंका

पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों के मुद्दे पर कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि नरेंद्र मोदी सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के नाम पर जनता की आंखों में धूल झोंका है. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, ''पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी जनता की आँखों में धूल झोंकने का मोदी सरकार का नायाब नमूना है.'' उन्होंने कहा, ''पहले डीज़ल में 2.5 रुपये कम किये. फिर चोर दरवाज़े से 9वें दिन ही 2.24 रुपये बढ़ा दिए''. सुरजेवाला ने कहा, मोदी जी, आपकी तेल की कटौती का दिखावा, निकला सिर्फ़ बहकावा. 
पेट्रोल-डीज़ल आज फिर महंगा हुआ है. पेट्रोल 18 पैसे और डीज़ल 29 पैसे महंगा हुआ है. दिल्ली में आज पेट्रोल 82.66 रु और डीज़ल 75.19 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. वहीं मुंबई में एक लीटर पेट्रोल की क़ीमत 88.12 रुपये है, जबकि डीज़ल 78 रुपये 82 पैसे प्रति लीटर मिल रहा है. क़रीब एक हफ़्ते पहले सरकार ने पेट्रोल-डीज़ल के एक्साइज़ टैक्स कम किया था. तब पेट्रोल देशभर में ढाई रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है, लेकिन उसके बाद से लगातार हो रही बढ़ोतरी की वजह से दाम फिर वहीं पहुंच रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages