पीएम मोदी आज रोहतक में दीनबंधु सर छोटूराम जी की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 09, 2018

पीएम मोदी आज रोहतक में दीनबंधु सर छोटूराम जी की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को रोहतक में दीनबंधु सर छोटूराम जी की 64 फुट ऊंची प्रतिमा का हरियाणा में रोहतक जिले के सांपला में उनके पैतृक गांव में मंगलवार को अनावरण करेंगे और सोनीपत जिले में बनने जा रही रेल कोच फैक्ट्री का शिलान्यास करेंगे.
                                                     
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि समाज में सर छोटू राम के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है. वह हमारी भविष्य की पीढ़ियों के लिए एक प्ररेणा है. प्रधानमंत्री बाद में यहां एक जनसभा दीनबंधु स्मृति रैली को भी संबोधित करेंगे.
पीएम मोदी अपनी यात्रा के दौरान एक जनसभा में रेल कोच कारखाना सोनीपत की आधारशिला रखे जाने संबंधी एक पट्टिका का अनावरण करेंगे. इसके पूरा होने पर यह उत्‍तरी क्षेत्र में रेल कोचों के लिए एक महत्वपूर्ण मरम्‍मत और रखरखाव सुविधा होगी. इसकी स्थापना मॉड्यूलर और प्रीफेब्रीकेटेड निर्माण तकनीकों, आधुनिक मशीनों और पर्यावरण अनुकूल विशेषताओं के उपयोग से की जा रही है. इस बीच प्रधानमंत्री की यात्रा के मद्देनजर रोहतक में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये है.

No comments:

Post a Comment

Pages