दिल्ली-एनसीआर में बढ़ सकती है प्रदूषण की वजह से पार्किंग फीस - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 12, 2018

दिल्ली-एनसीआर में बढ़ सकती है प्रदूषण की वजह से पार्किंग फीस

पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने व अन्य कारणों से दिल्ली-एनसीआर में बढ़ रहे प्रदूषण से निपटने के लिए सोमवार से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान(जीआरएपी) लागू करने की कवायद चल रही है।
इसके तहत सोमवार से दिल्ली में पार्किंग फीस बढ़ाई जा सकती है और डीजल से चलने वाले जनरेटर भी बैन किए जा सकते हैं। जीआरएपी लागू करने की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि किसानों ने यह घोषणा कर दी है कि वह पराली जलाना जारी रखेंगे और इसी बीच मौसम विभाग के अधिकारियों ने भी हवा की दिशा बदलने की बात कही है। यही वजह है कि आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर व आसपास के इलाकों में वायु की गुणवत्ता और खराब हो सकती है।
पिछले कुछ सालों से जीआरएपी सर्दियों के मौसम में वायु की गुणवत्ता खराब होने पर काम करती है। जीआरएपी ऑड-ईवन लागू करने से लेकर निर्माण कार्य पर बैन भी लगाता है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गुरुवार की बैठक में कहा गया कि अक्तूबर के पहले सप्ताह से ही वायु की गुणवत्ता खराब स्थिति में बनी हुई है और यह स्थिति महीने के अंत तक बहुत खराब तक जा सकती है।

No comments:

Post a Comment

Pages