दिल्ली में वर्तमान में हवा की गुणवत्ता खराब स्तर की है लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में यह बेहद खराब स्तर तक पहुंच जाएगी.
प्रदूषण के खिलाफ दिल्ली में इमरजेंसी प्लान आज से, 4 गुना बढ़ेगी पार्किंग फीस दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल पर एंटी-स्मॉग गन से प्रदूषण पर नियंत्रण की कोशिश (फाइल फोटो)राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सोमवार से इमरजेंसी एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है. सेंट्रर पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) ने इस संबंध में कहा कि ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) के तहत शहर में कई सख्त कदम उठाए जाएंगे.
एक अधिकारी ने बताया कि यदि हवा की क्वालिटी 'सामान्य से खराब' स्तर पर पाई जाती है तो डंपिंग यार्ड या अन्य जगहों पर कचरा जलाने पर रोक, ईंट भट्ठों और इंडस्ट्रीज पर पॉल्यूशन कंट्रोल के सख्त नियम लागू किये जाएंगे.
वहीं यदि हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' पाई गई तो डीजल जनरेटर सेट के इस्तेमाल पर रोक लगाई जाएगी. इसके साथ ही पार्किंग फीस को भी 3 से 4 गुना बढ़ा जाएगा. उन्होंने बताया कि इस स्थिति में मेट्रो और बसों की फ्रीक्वेंसी भी बढ़ाई जाएगी.
अधिकारी ने बताया कि यदि हवा की क्वालिटी 'बेहद गंभीर' पाई गई तो उन सड़कों की पहचान की जाएगी जहां सबसे ज्यादा डस्ट उड़ती है. उन पर पानी का छिड़काव भी किया जाएगा.
वहीं, यदि हवा की गुणवत्ता 'गंभीर और इमरजेंसी' स्तर की पाई गई तो दिल्ली में ट्रकों की एंट्री, निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी जाएगी. इस दिशा में कोई भी कदम उठाने के लिए टास्क फोर्स की तैनाती की जाएगी. स्थिति गंभीर होने पर स्कूलों को बंद करने का फैसला भी लिया जा सकता है.
दिल्ली में वर्तमान में हवा की गुणवत्ता खराब स्तर की है लेकिन अधिकारियों का अनुमान है कि अगले दो दिनों में यह बेहद खराब स्तर तक पहुंच जाएगी.
GRAP के साथ-साथ CPCB ने दिल्ली एनसीआर में 41 टीमों की तैनाती की हैं जो कि प्रदूषण रोकने की दिशा में काम करेंगे और विभिन्न इलाकों में हालात की मॉनिटरिंग करेंगे.

No comments:
Post a Comment