अगले साल जुलाई से बदल जाएगा आपका Driving Licence और RC - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 15, 2018

अगले साल जुलाई से बदल जाएगा आपका Driving Licence और RC

बहुत जल्द आपका ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट स्मार्ट होने वाला है. 

अगले साल 2019 की जुलाई से सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा में होने वाले ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) का कलर, डिजाइन एक तरह होंगे. इन दोनों के अलावा इसके सिक्योरिटी फीचर भी एक जैसे ही होंगे.
ड्राइविंग लाइसेंस और व्हीकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट(RC) में माइक्रोचिप के अलावा QR Code होंगे. इनमें नियर फील्ड फीचर (NFC) भी होंगे जो फिलहाल सिर्फ मेट्रो कार्ड और ATM कार्ड में मौजूद होते हैं. इससे ट्रैफिक पुलिस अपने पास मौजूद डिवाइस की सहायता से कार्ड में मौजूद जानकारी हासिल कर सकती है.
नए डीएल में ड्राइवर से जुड़ी तमाम जानकारियां होंगी. जैसे कि क्या ड्राइवर ऑर्गन डोनर है या फिर क्या ड्राइवर स्पेशल डिजाइन गाड़ी चलाता है. रोड ट्रांसपोर्ट मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि उत्सर्जन नॉर्म्स से जुड़े फीचर की जानकारी आरसी पर ही दी होगी, जो प्रदूषण रोकने में मदद करेगी.
जानकारी के मुताबिक, नए ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी में सभी फीचर होने के बावजूद भी 15-20 रुपये से अधिक खर्चा नहीं आएगा. बता दें कि देशभर में 32 हजार ड्राइविंग लाइसेंस रोजाना जारी होते हैं या फिर रिन्यू होते हैं. वहीं रोजाना 43 हजार वाहन रजिस्टर्ड और री रजिस्टर्ड होते हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages