आरएसएस अपना 93वां स्थापना दिवस समारोह मनाएंगे - Find Any Thing

RECENT

Thursday, October 18, 2018

आरएसएस अपना 93वां स्थापना दिवस समारोह मनाएंगे

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने नागपुर में संघ कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. रश्मिबाग ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में नोबल पुरस्कार विजेता और सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश सत्यार्थी प्रमुख अतिथि हैं. 


संबोधन में उन्होंने कहा कि आरएसएस कार्यकर्ताओं को महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित माहौल पैदा करें. उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा समेत कई मुद्दों पर बताया .आरएसएस के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख नरेंद्र कुमार ने कहा कि विजयादशमी के दिन संघ प्रमुख का जो संबोधन होता है वह स्वयंसेवकों के लिए मार्गदर्शन एवं समाज के लिए आह्‌वान होता है।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बुधवार के दिन विजयादशमी के मौके पर अपना 93वां स्थापना दिवस समारोह मनाएगा. इस दौरान संघ के स्वयंसेवक आरएसएस के स्थापना दिवस समारोह के साथ-साथ विजयादशमी उत्सव भी मनाएंगे. इस मौके पर संघ प्रमुख मोहन भागवत शस्त्र पूजन करने के साथ-साथ स्वयंसेवकों को संबोधित करेंगे.
दिल्ली की एक अदालत पत्रकार प्रिया रमानी के खिलाफ एम जे अकबर के आपराधिक मानहानि मामले पर गुरुवार को सुनवाई करेगी. रमानी ने अकबर पर यौन दुर्व्यवहार के आरोप लगाये है. रमानी के खिलाफ अकबर के आपराधिक मानहानि मामले में यहां पटियाला हाउस अदालत में गुरूवार को सुनवाई होगी.

No comments:

Post a Comment

Pages