वाहनों से 36 दिनों तक नहीं वसूला जाएगा टैक्स,आरएफआइडी टैग से मिलेगी राहत - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 26, 2018

वाहनों से 36 दिनों तक नहीं वसूला जाएगा टैक्स,आरएफआइडी टैग से मिलेगी राहत

दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने दिल्ली की सीमा पर स्थित 13 टोल प्लाजा को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन डिवाइस (आरएफआइडी) तकनीक से लैस कर दिया है। इसकी अगले महीने से शुरुआत हो जाएगी। 


निगम ने 10 टोल प्लाजा पर प्री रजिस्ट्रेशन की शुरुआत भी कर दी है। ताकि पहले से रजिस्टर्ड वाहनों को और सुविधा मिल सके।
दक्षिणी निगम क्षेत्र के टोल से होकर करीब 85 फीसदी वाहनों का आवागमन होता है। अधिकारियों के मुताबिक पूर्व पंजीकरण कराने में पांच मिनट का वक्त लगेगा। इसके लिए मालिकों को अपने वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र, वाहन बीमा और ड्राइविंग लाइसेंस के अलावा मोबाइल नंबर देना होगा। पूर्व पंजीकरण और आरएफआइडी के लिए 200 रुपये के साथ जीएसटी भी अदा करनी होगी।
अब टोल लेन की संख्या होगी 73
दक्षिणी निगम के आयुक्त डॉ. पुनीत कुमार गोयल ने बताया कि पूर्व पंजीकरण के लिए 10 टोल प्लाजा पर सुविधा मुहैया कराई गई है। इनमें आया नगर, टीकरी, कापसहेड़ा, रजोकरी, कुंडली, कालिंदी कुंज, शाहदरा फ्लाइओवर, डीएनडी फ्लाइओवर, बदरपुर-फरीदाबाद मेन, और गाजीपुर ओल्ड शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment

Pages