दुर्गा पंडाल में आने वाले लोगों का स्वागत करेगा रोबोट - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 12, 2018

दुर्गा पंडाल में आने वाले लोगों का स्वागत करेगा रोबोट

अगर आप इस बार मां दुर्गा के दर्शन के लिए पंडाल जाएंगे तो आपका स्वागत एक रोबोट करेगा। 

यूपी के नोएडा के सेक्टर-61 स्थित बलाका बंगाली सांस्कृतिक संघ की दुर्गा पूजा में आने वाले लोगों का स्वागत एक रोबोट करेगा। इस रोबोट को हैदराबाद से मगाया गया है। इस रोबोट की कीमत 1 करोड़ रुपए है। विशिष्ट अतिथि इस रोबॉट से हाथ मिला सकेंगे।
खबरों के मुताबिक मित्र नाम का यह रोबोट हैदराबाद की कंपनी इन्वेंटो रोबोटिक्स से मंगवाया है। 5 फुट 5 इंच का यह रोबोट पूजा में आने वाले लोगों का बंगाली व अंग्रेजी भाषा में बोलकर स्वागत करेगा।
शारदीय नवरात्र में मां दुर्गा की आराधना के लिए देश भर में दुर्गा पंडाल बनाए जाते हैं। माता के दर्शन के लिए पंडाल में आने वाले भक्तों की लंबी लंबी कतारे लगी रहती है।

No comments:

Post a Comment

Pages