रॉयल इनफील्ड ने लॉन्च कीं अपनी दो बाइक, जाने कितनी है कीमत - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 19, 2018

रॉयल इनफील्ड ने लॉन्च कीं अपनी दो बाइक, जाने कितनी है कीमत

रॉयल इनफील्ड ने आखिरकार कैलिफोर्निया में अपनी बहु-प्रतीक्षित Continental GT 650 और Interceptor 650 लॉन्च कर दी है. 

रॉयल इनफील्ड Interceptor 650 की कीमत 5,799 डॉलर से शुरू होती है. वहीं, Continental GT 650 की कीमत 5,999 डॉलर से शुरू होती है. रॉयल इनफील्ड Interceptor 650 स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत 5,799 डॉलर है. वहीं, रॉयल इनफील्ड Interceptor 650 कस्टम वर्जन की कीमत 5,999 डॉलर है.
कंपनी ने इसे तीन वैरिएंट में लॉन्च किया
कंपनी ने इन दोनों बाइक को स्टैंडर्ड, कस्टम और क्रोम वैरिएंट में लॉन्च किया है. रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 स्टैंडर्ड की कीमत $ 5,799 डॉलर तक है तो वहीं इसके कस्टम वैरिएंट की कीमत $5999 डॉलर है. वहीं, क्रोम वैरिएंट की कीमत $6499 डॉलर है. अगर बात करें रॉयल एनफील्ड Continental 650 GT की तो कंपनी ने इसे भी स्टैंडर्ड, क्रोम और कस्टम वैरियंट में लॉन्च किया है. कंपनी ने रॉयल इनफील्ड कॉन्टिनेंटल 650 जीटी के स्टैंडर्ड वैरिएंट की कीमत $5999 डॉलर और इसके कस्टम वैरिएंट की कीमत को $6249 डॉलर तय किया गया है. वहीं, क्रोम वेरिएंट की कीमत $6799 डॉलर होगी.
भारत में इतनी हो सकती है Interceptor 650 की कीमत
अमेरिका में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 ABS की कीमत $ 5,500 है, जबकि Interceptor 650 की कीमत $ 5799 से शुरू होती है. वहीं भारत में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 500 ABS की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Interceptor 650 की शुरुआती कीमत 2.5 लाख रुपये से हो सकती है. इन दोनों बाइक में लगा इंजन 648CC का इंजन, 47 हॉर्स पावर और 52 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है. रॉयल इनफील्ड की इन बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है. माइलेज की बात करें तो वर्ल्ड मोटरसाइकिल टेस्ट साइकिल (डब्लूएमटीसी) के मुताबिक, इन दोनों बाइक का माइलेज 25.5 किलोमीटर है.पैरलल-ट्विन इंजन दिया गया है.

No comments:

Post a Comment

Pages