SBI ने नकदी निकासी सीमा को किया कम, जानिए कितने रुपये निकाल सकते है अब - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 31, 2018

SBI ने नकदी निकासी सीमा को किया कम, जानिए कितने रुपये निकाल सकते है अब

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने सभी क्लासिक तथा माइस्ट्रो डेबिट कार्ड धारकों के लिए प्रतिदिन नकदी निकासी सीमा को 40,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये कर दिया है, और यह सीमा बुधवार से प्रभावी हो जाएगी. 


नकदी निकासी सीमा को 40,000 रुपये से घटाकर 20,000 रुपये कर दिया गया है, और यह सीमा 31 अक्टूबर, 2018 से प्रभावी हो जाएगी.
भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन रजनीश कुमार पिछले दिनों कह चुके हैं कि बैंक का एनपीए घट रहा है और हमारा पूरा प्रयास है कि ऑनलाइन लेनदेन को पूरी तरह सुरक्षित बनाया जाए जिसमें सफलता भी मिली है. अपने गृह नगर आए कुमार ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि मेरठ में मध्यम एवं लघु उद्योग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जिससे यहां और उद्योग लगाये जा सकें. उन्होंने कहा कि बैंक का एनपीए घट रहा है. बैंक का पूरा प्रयास है कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन पूरी तरह सुरक्षित रहे .

No comments:

Post a Comment

Pages