सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, सेंसेक्स 34 हजार के पार - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 24, 2018

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, सेंसेक्स 34 हजार के पार

सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी, सेंसेक्स 34 हजार के पार निकल गया, वहीं निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। रुपया अभी भी 73 के पार बना हुआ है।


सेंसेक्स 355 अंक की तेजी के साथ 34,202 के स्तर पर और निफ्टी 114 अंकों के उछाल के साथ 10,261 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी से ज्यादा की उछाल के साथ 25,246 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। दिग्गज शेयरों में बजाज फाइनेंस, इंडियाबुल्स हाउसिंग, एचपीसीएल, अदानी पोर्ट्स, हिंडाल्को, इंडसइंड बैंक, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक और टाटा मोटर्स 7-2.1 फीसदी तक उछले हैं।
मिडकैप शेयरों में आरबीएल बैंक, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, कंसाई नेरोलैक और एमएंडएम फाइनेंशियल 4.4-3.5 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में अर्शिया, एप्टेक, फिनियोटेक्स केमिकल, कैन फिन होम्स और ओरिएंटल विनीयर 10-6.6 फीसदी तक मजबूत हुए हैं।
डॉलर के मुकाबले रुपये में आज 34 पैसे की मजबूती देखने को मिली। रुपया 73.23 पर खुला, वहीं मंगलवार को यह 73.57 पर बंद हुआ था।

No comments:

Post a Comment

Pages