शिवसेना ने PM मोदी के विदेश दौरों पर खड़े किये कई सवाल, विदेश यात्राओं के पिछले सभी रिकार्ड तोड़े - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, October 24, 2018

शिवसेना ने PM मोदी के विदेश दौरों पर खड़े किये कई सवाल, विदेश यात्राओं के पिछले सभी रिकार्ड तोड़े

एनडीए में सहयोगी शिवसेना ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है. शिवसेना ने कहा कि पीएम ने विदेश यात्राओं के पिछले सभी रिकार्ड को तोड़ दिये हैं. पार्टी ने प्रश्न उठाया कि ऐसे में भारत को उससे क्या हासिल हुआ. 

फ्रांस और रूस के साथ भारत के रक्षा सौदों को अधिक महत्व नहीं देते हुए उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली पार्टी ने दावा किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप धमकी दे रहे हैं कि यदि भारत एफ-16 लड़ाकू जेट सौदे पर राजी नहीं होता है तो अमेरिका भारत पर आर्थिक प्रतिबंध लगायेगा. पार्टी ने अपने मुखपत्र ‘सामना' के संपादकीय में यह कहते हुए मोदी पर कटाक्ष किया कि वह ‘‘भगवान विष्णु के अवतार हैं और यही वजह है कि अपने श्रद्धालुओं को दर्शन देने के लिए पूरी दुनिया की यात्रा कर रहे हैं''.
शिवसेना केंद्र और महाराष्ट्र में सत्तारुढ़ भाजपा की अगुवाई वाले गठबंधन का हिस्सा है लेकिन भाजपा के 2014 के महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ने के फैसले के बाद से दोनों दलों के बीच तनाव चल रहा है. सामना के संपादकीय में की गयी टिप्पणियों के बारे में पूछे जाने पर मुम्बई भाजपा प्रवक्ता निरंजन शेट्टी ने कहा कि उनकी पार्टी किसी भी राजनीतिक दल के मुखपत्र में व्यक्त विचारों पर प्रतिक्रिया नहीं करती है. शिवसेना ने कहा कि कई ऐसे देश हैं जिनके साथ भारत के अच्छे संबंध नहीं है, ‘‘शायद प्रधानमंत्री उनके साथ संबंध सुधारने के लिए विदेश यात्रा पर जाते हैं''. उसने कहा कि उनकी यात्रा पर करोड़ों रुपये खर्च होते हैं.यात्रा से क्या लाभ हुआ है.

No comments:

Post a Comment

Pages