आज से 24 घंटे के लिए पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप बंद, दिल्ली में ऑटो-टैक्सी यूनियनों की हड़ताल जारी - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 22, 2018

आज से 24 घंटे के लिए पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप बंद, दिल्ली में ऑटो-टैक्सी यूनियनों की हड़ताल जारी

आज से  24 घंटे के लिए पेट्रोल पंप और सीएनजी पंप भी बंद, दिल्ली में ऑटो-टैक्सी यूनियनों की हड़ताल है . दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन ने यह जानकारी दी. इसके अलावा दिल्ली सरकार की नीतियों के खिलाफ सोमवार को ऑटो रिक्शा और टैक्सी यूनियनों हड़ताल जारी है.


ओला, उबर के खिलाफ जहां टैक्सी व आटो चालक सोमवार को चक्का जाम कर रहे है, वहीं डीटीसी के अनुबंधित कर्मचारी दूसरे विभागों के अनुबंधित कर्मचारियों के साथ सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने जा रहे है. इससे दिल्ली में बस सेवाएं प्रभावित रहेगी. क्योंकि बस परिचालन की अधिकतम जिम्मेदारी अनुबंधित कर्मचारियों पर निर्भर है.
ऑल इंडिया टूर एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष और संयुक्त फोरम समन्वयक इंदरजीत सिंह ने बताया कि संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा विरोध स्वरूप एक दिन का ‘चक्का जाम’ किया जाएगा क्योंकि सरकार हमारी शिकायतों को सुनने में नाकाम रही है.
पेट्रोल, डीजल पर वैट घटाने से इनकार करने के विरोध में सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी के 400 पेट्रोल पंप और उनसे जुड़े सीएनजी पंप बंद रहेंगे.डीपीडीए ने बयान में कहा कि दिल्ली में करीब 400 पेट्रोल पंप ऐसे हैं, इनमें कइयों से सीएनजी भी जुड़े हुए हैं, यह सभी दिल्ली सरकार के फैसले के विरोध में सोमवार को 24 घंटे के लिए बंद रहेंगे. ये सभी पंप 22 अक्टूबर सुबह 6 बजे से लेकर 23 अक्टूबर को सुबह 5 बजे तक बंद रहेंगे.

No comments:

Post a Comment

Pages