विराट कोहली ने सचिन तेंदुलक के इस रिकॉर्ड को तोड़ा, टीम इंडिया ने 8 विकेट से हासिल की जीत सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली.
गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम पर हुए इस मैच में जब वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर्स में 322 रन का बड़ा स्कोर बनाया था तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि मैच इसकदर एकतरफा होगा. उन्हें लग रहा था कि अपने 300+ के स्कोर के बूते इंडीज टीम इस मैच में भारतीय टीम को कड़ी टक्कर देगी यहां तक कि मेहमान टीम की जीत की भी कुछ लोग संभावना जता रहे थे. बहरहाल, कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की जबर्दस्त बल्लेबाजी ने ऐसा कुछ नहीं होने दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने जोरदार शतकीय पारियां खेलीं और टीम इंडिया ने जीत के लिए जरूरी 323 रन का लक्ष्य 42.1 ओवर में महज दो विकेट खोकर हासिल कर लिया. विराट ने इस मैच में 107 गेंदों पर 21 चौकों और दो छक्कों की मदद से 140 रन बनाए जबकि रोहित ने 117 गेंदों पर 16 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 152 रन की पारी खेली. रोहित के साथ अंबाती रायुडू ने 22 रन पर नाबाद रहते हुए टीम इंडिया को 42.1 ओवर में जीत तक पहुंचा दिया. विराट को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

No comments:
Post a Comment