विराट के कारनामे पर पाकिस्तान के शोएब अख्तर फिदा,विराटको दिया एक नया चैलेंज - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 29, 2018

विराट के कारनामे पर पाकिस्तान के शोएब अख्तर फिदा,विराटको दिया एक नया चैलेंज

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपनी सुपर फॉर्म में हैं और खेल का कोई भी फॉर्मेट हो विराट रनों के नए-नए रेकॉर्ड अपने नाम किये।


जब उन्होंने पुणे के मैदान पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ शतक जड़ा, तो यह लगातार उनका तीसरा वनडे शतक था। इससे पहले विराट ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के पहले दो मैचों में भी शतक जड़ा था।शोएब ने विराट की तारीफ में माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट टि्वटर पर ट्वीट किया और उन्हें एक नया टारगेट सौंप दिया। अख्तर ने ट्वीट किया, 'गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और पुणे। लगातार तीन शतक बनाने वाले विराट कोहली किसी और तरह के ही व्यक्ति हैं, ऐसा करने वाले वह भारतीय हैं. वह क्या शानदार रन मशीन हैं। मैं आपके लिए एक नया टारगेट सेट करता हूं। ऐसा ही खेलते रहे और आप 120 शतकों से भी आगे निकलें।'

No comments:

Post a Comment

Pages