दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत, वोट मांगने के लिए केजरीवाल ने बनाई 3000 टीम - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 22, 2018

दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत, वोट मांगने के लिए केजरीवाल ने बनाई 3000 टीम

दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत, वोट मांगने के लिए केजरीवाल ने बनाई 3000 टीम . दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 21 अक्टूबर, रविवार से पार्टी के डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत कर दी है। 


अरविंद केजरीवाल खुद अपनी विधानसभा नई दिल्ली में कई घरों में गये और लोगों से वोट व पार्टी के लिए चंदा देने की अपील की। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा उनके साथी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, पार्षदों और पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में जाकर ये कैंपेन शुरू कर दिया है।
अपने डोर-टू-डोर कैंपेन के दौरान मीडिया से बातचीत में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज से हमने दिल्ली में डोर-टू-डोर कैंपेन की शुरुआत कर दी है। आम आदमी पार्टी ने3000 टीमें बनाई हैं जो अगले चार महीनों तक दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक-एक घर में जाकर लोगों से वोट की अपील करेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने बताया कि दिल्ली में हमारी पार्टी ने पिछले 3साल में शिक्षा, स्वास्थ्य और बाकी अन्य क्षेत्रों में जो शानदार काम करके दिखाए हैं, पिछले70 सालों में कोई भी सरकार ऐसा नहीं कर पाई।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यही काम लेकर हम दिल्ली की जनता के बीच जाएंगे और उन्हें समझाएंगे कि पिछली बार आपने भाजपा को दिल्ली से सात सांसद जिता कर दिए थे, इन सांसदों ने दिल्ली की जनता के हक में एक भी काम नहीं किया, सिर्फ दिल्ली सरकार के कामों में अड़ंगे लगाए।

No comments:

Post a Comment

Pages