लॉन्च के बाद चीन का पहला निजी रॉकेट हुआ फेल और तीसरे स्टेज में भी हुआ विफल - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 29, 2018

लॉन्च के बाद चीन का पहला निजी रॉकेट हुआ फेल और तीसरे स्टेज में भी हुआ विफल


चीन की एक प्राइवेट कंपनी का अंतरिक्ष में रॉकेट भेजने का पहला प्रयास विफल रहा। चीनी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यह रॉकेट स्टेट ब्रॉडकास्टर सीसीटीवी के लिए एक उपग्रह लेकर जा रहा था
बीजिंग स्थित लैंडस्केप नाम की इस कंपनी ने शनिवार देर बताया कि जेडक्यू-1 रॉकेट के पहले और दूसरे स्टेज ने सही तरीके से काम किया, जबकि तीसरे स्टेज में कुछ गड़बड़ी हो गई
कंपनी ने कहा कि तीसरे स्टेज पर पहुंचकर इसमें कुछ असामान्य चीजें नजर आने लगीं। एक चीनी न्यूज साइट पर पोस्ट वीडियो में देखा जा सकता है
कि 19 मीटर लंबा लाल और सफेद रंग का यह रॉकेट आसमान में ऊपर की तरफ जा रहा था। इस तीन स्टेज वाले रॉकेट को चीन की एक कंपनी ने बनाया था

No comments:

Post a Comment

Pages