Breking News प्रेमिका ने बुलाया प्रेमी को मिलने, प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से करवा दी हत्‍या - Find Any Thing

RECENT

Monday, October 29, 2018

Breking News प्रेमिका ने बुलाया प्रेमी को मिलने, प्रेमिका ने दूसरे प्रेमी से करवा दी हत्‍या

गोरखपुर में एक युवक की हत्या के मामले में बड़हलगंज पुलिस ने उसकी प्रेमिका समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि प्रेमिका ने मिलने के बहाने घर बुलाकर अपने दूसरे प्रेमी के साथ मिलकर गला घोंट दिया। परिचित युवक की मदद से शव ठेले पर रखकर घर चले गए। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर रिमांड मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया।
पुलिस को दी गई तहरीर में लव कुमार ने लिखा है कि उनका बेटा अवधेश शुक्रवार रात में भोजन करके घर से निकला। पूछने पर कुछ देर में आने को कहा, लेकिन पूरी रात नहीं लौटा। शनिवार सुबह चार बजे उनके मोबाइल से अवधेश के नंबर से फोन आया कि तुम्हारा बेटा पुरानी हनुमानगढ़ी मुहल्ले में ठेले पर बेहोश पड़ा है, आकर ले जाओ। मैं अपने पुत्र आशीष के साथ वहां पहुंचा तो अवधेश ठेले पर पड़ा था। स्थानीय लोगों की मदद से उसे लेकर अस्पताल पहुंचाया तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लव कुमार ने बताया कि हनुमानगढ़ी मुहल्ला की रहने वाली अंशिका से अवधेश का प्रेम संबंध था। लड़की का कस्बे के ही एक अन्य युवक मुन्ना उर्फ वसीम से भी संबंध था। शुक्रवार की रात में अंशिका ने उसे मिलने के लिए घर पर बुलाया था। मुन्ना के साथ मिलकर उसने अवधेश का गला कस दिया। कस्बे के रहने वाले सतीश जायसवाल की मदद से शव ठेले पर लाकर रख दिया। पुलिस ने सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment

Pages