मुंबई का ये सबसे महंगा पब्लिक टॉयलेट बना है 90 लाख में - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 05, 2018

मुंबई का ये सबसे महंगा पब्लिक टॉयलेट बना है 90 लाख में

मुंबई की बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने शहर के सबसे महंगे पब्लिक टॉयलेट का उद्घाटन
किया है. बेहद खूबसूरत डिजाइन के इस टॉयलेट के निर्माण में दो कॉरपोरेट कंपनियों का सहयोग लिया गया है
मुंबई शहर का सबसे महंगा पब्लिक टॉयलेट मरीन ड्राइव पर बनाया गया है. बेहद खूबसूरत डिजाइन में बने इस टॉयलेट के निर्माण पर 90 लाख रुपये की लागत आई है
बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (BMC) ने मंगलवार को जनता के इस्तेमाल के लिए खोला है. इस टॉयलेट का निर्माण जिंदल समूह और सैमाटेक द्वारा कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी (CSR) के तहत किया गया है
नगर निगम पहले दो महीने तक इसे लोगों को मुफ्त में इस्तेमाल करने की इजाजत देगा, बाद में चार्ज लिया जाएगा
आमतौर पर बीएमसी के एक पब्लिक टॉयलेट के निर्माण पर 25 से 30 लाख रुपये खर्च होते हैं. लेकिन नगर निगम को इस टॉयलेट के लिए बिल्डिंग मटीरियल और डिजाइन वर्क फ्री में मिला है
सैमाटेक के सह-संस्थापक आकाश गुप्ता ने हिंदुस्तान टाइम्स अखबार को बताया, 'कई कंपनियों और कंसल्टेंट ने इस प्रोजेक्ट के लिए मटीरियल और अपनी विशेषज्ञता का लाभ दिया है. इस टॉयलेट की डिजाइनिंग डेको आर्किटेक्चर ने की है
और इसका निर्माण वेदरिंग स्टील से किया गया है. टॉयलेट की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं जिनसे टॉयलेट की बिजली की जरूरत पूरी हो जाएगी
इस टॉयलेट से निकलने वाले मल आदि को सीवेज टैंक में भरकर बीएमसी के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में भेजा जाएगा

No comments:

Post a Comment

Pages