पाकिस्तान ने गौरी बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, October 09, 2018

पाकिस्तान ने गौरी बैलिस्टिक मिसाइल का किया सफल परीक्षण

भले पाकिस्तान के पास खाने के लिए पैसे नहीं हो, वो एक-एक पैसे के लिए दुनिया की ओर मुंह देख रहा है।
                                         

लेकिन उसकी हेकड़ी कम होने का नाम नहीं ले रहा है और वो लगातार अपनी सामरिक शक्ति में इजाफा करने में जुटा है। इसी कड़ी में पाकिस्तान में गौरी मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। जानकारी के मुताबिक गौरी मिसाइल 1300 किलोमीटर तक परमाणु विस्फोटक ले जाने में सक्षम है। इसकी जद में भारत के कई शहर आ सकते हैं।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस ने बताया कि थलसेना सामरिक बल gauri-missileकमान ने यह परीक्षण किया है और इसका उद्देश्य थलसेना सामरिक बल कमान की संचालन एवं तकनीकी तैयारी की जांच करना था।
इसने एक बयान में कहा है, ‘गौरी बैलिस्टिक मिसाइल पारंपरिक और परमाणु आयुध 1,300 किमी तक ले कर जा सकती है।’ कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद हिलाल हुसैन ने थल सेना के सामरिक बल के प्रशिक्षण के मानक और संचालन तैयारियों की सराहना की। राष्ट्रपति डॉ आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल के सफल परीक्षण पर वैज्ञानिकों तथा इंजीनियरों को बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Pages