फेसबुक से जीएसआर ने जुटाया था 8.7 करोड़ लोगों का डाटा - Find Any Thing

RECENT

Friday, October 26, 2018

फेसबुक से जीएसआर ने जुटाया था 8.7 करोड़ लोगों का डाटा

आईएसओ ने जांच में पाया कि फेसबुक से मिली डाटा जुटाने की छूट का लाभ उठाकर ही एलक्जेंडर कोगान और उसकी कंपनी जीएसआर ने पूरी दुनिया में करीब 8.7 करोड़ लोगों की निजी जानकारियां बिना उनकी सहमति के जुटा ली थी
जीएसआर ने ही ये डाटा कई अन्य कंपनियों को दिया था, जिनमें एससीएल ग्रुप भी एक था। बता दें कि एससीएल ग्रुप ही कैंब्रिज एनालिटिका की मूल कंपनी थी

फेसबुक ने हटाई बच्चों की 80.7 लाख नग्न तस्वीरें
फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म से पिछले तीन महीने में करीब 80.7 लाख ऐसी फोटो हटाई हैं, जिनमें बच्चों की नग्नता को दर्शाया गया था और इनके जरिए चाइल्ड पोर्न को बढ़ावा देने की संभावना लग रही थी
बुधवार को इस बात की घोषणा करते हुए फेसबुक ने बताया कि उसने इसके लिए एक खास सॉफ्टवेयर बनाया है, जो ऑटोमेटिक तरीके से उसके प्लेटफार्म पर ऐसी तस्वीरें तलाश कर उन्हें फ्लैग कर देता है
इसके बाद कंपनी की तरफ से तैनात मॉडरेटर इन फोटो को हटा देते हैं। फेसबुक इंक के वैश्विक सुरक्षा प्रमुख एंटीगोन डेविस ने बताया कि इस मशीन लर्निंग टूल को कंपनी अपनी इंस्टाग्राम एप में भी उपयोग करने की योजना बना रही है
फेसबुक ने चाइल्ड पोर्न से जुड़े करीब 2.1 करोड़ पोस्ट व कमेंट भी अपने प्लेटफार्म से हटाए हैं

No comments:

Post a Comment

Pages