पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी और उठा ले गए घर को कॉपी - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 27, 2018

पुलिस भर्ती की परीक्षा देने आए अभ्यर्थी और उठा ले गए घर को कॉपी

पुलिस भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन 12 केंद्रों पर 13421 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा देने आए छह अभ्यर्थी कापी भी साथ ले गए। एसएसपी के निर्देश पर उनके खिलाफ मुरादनगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। दूसरे दिन 17088 अभ्यर्थियों को परीक्षा में शामिल होना था, लेकिन 3667 ने परीक्षा छोड़ दी
कड़ी सुरक्षा में शुक्रवार को दो पालियों में हुई परीक्षा में सख्ती बरती गई। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के जूते उतरवाकर प्रवेश दिया गया। इस दौरान केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। वहीं जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने भी निगरानी रखी
पुलिस भर्ती परीक्षा के नोडल अधिकारी एसपी क्राइम प्रकाश कुमार ने बताया कि सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 3 से शाम पांच बजे तक दो पालियों में हुई परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई
इस दौरान मुरादनगर क्षेत्र के पतंजलि जूनियर हाईस्कूल में अमर तोमर निवासी बागपत, एचआरआईटी में हरियाणा सोनीपत निवासी वीना शर्मा, ककोड़ बुलंदशहर निवासी शिवानी, तेजपाल सिंह त्यागी-कुशलपाल सिंह डिग्री कॉलेज में जहांगीराबाद बुलंदशहर निवासी शमा
चांदपुर बिजनौर निवासी पीयूष और खानपुर बुलंदशहर निवासी अभ्यर्थी दीपक ऑफिस कापी लेकर चले गए
नियमों और निर्देशों का उल्लंघन किया

उन्होंने नियमों और निर्देशों का उल्लंघन किया है। उनके खिलाफ मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। उन्होंने बताया कि इनके अलावा सभी केंद्रों पर कोई खामी नहीं मिलीं
उन्होंने बताया कि बाबू बनारसी दास इंटर कॉलेज में पहली पाली में 799 व दूसरी पाली में 811, महावीर इंटर कॉलेज में पहली पाली में 408 व दूसरी पाली में 400, ग्रीन लैंड स्कूल में पहली पाली में 331 व दूसरी पाली में 340 , पतंजलि इंटर कॉलेज में पहली पाली में 346
व दूसरी पाली में 333, बाल जगत स्कूल में पहली पाली में 773 व दूसरी पाली में 753, भागीरथ पब्लिक स्कूल में पहली पाली में 432 व दूसरी पाली में 411, एचआरआईटी में पहली पाली में 1089 दूसरी में पाली में 1113, कटार सिंह मेमोरियल इंटर कॉलेज में पहली पाली में 503 व दूसरी पाली में 511
लाल बहादुर शास्त्री सैनिक स्कूल में पहली पाली में 389 व दूसरी पारी में 402, पतंजलि जूनियर हाई स्कूल में पहली पाली में 487, दूसरी पाली में 483, तेजपाल सिंह त्यागी कुशलपाल सिंह त्यागी मेमोरियल डिग्री कॉलेज में पहली पाली में 770 दूसरी पाली में 747, विवेक इंटर कॉलेज में पहली पाली में 402 व
दूसरी पाली में 389 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के नोडल अधिकारी ने बताया कि परीक्षा के लिए कुल 17088 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें 13421 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे

No comments:

Post a Comment

Pages