जानिए आज रात आपके शहर में कब निकलेगा चाँद - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 27, 2018

जानिए आज रात आपके शहर में कब निकलेगा चाँद

करवा चौथ का व्रत कार्तिक कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को रखा जाता है. इस दिन चंद्रमा की पूजा की जाती है. ऐसी मान्यता है कि चंद्रमा में पुरुष रूपी ब्रह्मा की उपासना की जाती है और इससे सारे पाप नष्ट हो जाते हैं.

मिट्टी के टोटीनुमा पात्र जिससे जल अर्पित करते हैं, उसको करवा कहा जाता है. इस दिन मूलतः भगवान गणेश, गौरी तथा चंद्रमा की पूजा की जाती है.
चंद्रमा को सामन्यतः आयु, सुख और शांति का कारक माना जाता है. इसलिए चंद्रमा की पूजा करके महिलाएं वैवाहिक जीवन मैं सुख शांति और पति की लंबी आयु की कामना करती हैं. यह पर्व सौंदर्य प्राप्ति का पर्व भी है. इसको मनाने से रूप और सौंदर्य भी मिलता है.
करवा चौथ का महत्व

करवा चौथ का दिन और संकष्टी चतुर्थी एक ही दिन होता है. संकष्टी चतुर्थी पर भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उनके लिए उपवास रखा जाता है. करवा चौथ के दिन मां पार्वती की पूजा करने से अखंड सौभाग्‍य का वरदान प्राप्‍त होता है. मां के साथ-साथ उनके दोनों पुत्र कार्तिक और गणेश जी की भी पूजा की जाती है. इस पूजा में करवा बहुत महत्वपूर्ण होता है और इसे ब्राह्मण या किसी योग्य सुहागन महिला को दान में भी दिया जाता है.
करवा चौथ में चंद्र उदय का मुहूर्त
दिल्ली = 8 बजकर 1 मिनट
चंडीगढ़ = 7 बजकर 57 मिनट
जयपुर = 8 बजकर 07 मिनट
जोधपुर = 8 बजकर 20 मिनट
मुंबई = 8 बजकर 31 मिनट
बेंगलुरु = 8 बजकर 22 मिनट
हैदराबाद = 8 बजकर 22 मिनट
देहरादून = 7 बजकर 52 मिनट
पटियाला, लुधियाना = 8 बजे
पटना = 7 बजकर 46 मिनट
लखनऊ, वाराणसी = 7 बजकर 40 मिनट
कोलकाता = 7 बजकर 22 मिनट

No comments:

Post a Comment

Pages