देश की पहली मेक इन इंडिया 'ट्रेन 18' का ट्रायल शुरू - Find Any Thing

RECENT

Saturday, October 06, 2018

देश की पहली मेक इन इंडिया 'ट्रेन 18' का ट्रायल शुरू

देश में ही निर्मित पहली इंजन रहित 'ट्रेन 18' का परीक्षण भारतीय रेलवे ने शुरू कर दिया है। 
                                                              

इस सेमी हाईस्पीड इंजन रहित ट्रेन का ट्रायल चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में शुरू किया गया है। मेट्रो जैसी यह ट्रेन भारतीय रेलवे के लिए तकनीकी रूप से मील का पत्थर है। यह ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस की जगह लेगी। 160 किमी प्रतिघंटा की गति से दौड़ने वाली यह ट्रेन अगले साल जनवरी में दिल्ली-भोपाल रेल मार्ग पर दौड़ने वाली देश की सबसे तेज गति की शताब्दी एक्सप्रेस की जगह ले सकती है।आईसीएफ के अक अधिकारी ने बताया कि अभी चार कोच को एक साथ जोड़कर स्व संचालन व्यवस्था का परीक्षण किया जा रहा है। चार कोच मिलकर एक इकाई बनाते हैं। इस इकाई के परीक्षणों के परिणामों के आधार पर अगले कुछ दिनों में हर चार कोच की अन्य इकाइयों में आवश्यक संशोधन किया जाएगा। जब हम ट्रेन का प्रदर्शन संतोषजनक होगा तब ट्रेन सेट को पूरी तरह से जोड़ दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Pages