दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी के 240 कर्मियों को हुआ कैंसर,कंपनी पीड़ित मजदूरों को 95 लाख रुपये देगी - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 24, 2018

दक्षिण कोरिया की सैमसंग कंपनी के 240 कर्मियों को हुआ कैंसर,कंपनी पीड़ित मजदूरों को 95 लाख रुपये देगी

दक्षिण कोरिया की सैमसंग इलैक्ट्रॉनिक्स को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है. कंपनी के सेमीकंडक्टर बनाने वाली फैक्ट्रियों के कई मजदूरों को कैंसर होने की बात सामने आई है.

मजदूरों ने कोर्ट में केस किया और फिर कंपनी ने इसको लेकर माफी मांगी है. इसके साथ ही कंपनी ने सभी मजदूरों 1.33 लाख डॉलर प्रति व्यक्ति (95 लाख रुपए) देने के लिए भी कहा है.
यह विवाद एक दशक से ज्यादा समय से चल रहा था जो अब खत्म हुआ है. इसको लेकर कंपनी के उपाध्यक्ष किम की-नैम ने कहा, ''हम उन कर्मचारियों और उनके परिवारों से दिल से माफी मांगते हैं जिन्हें कैंसर की बीमारी हुई.'' किम ने आगे कहा, ''हम अपने सेमीकंडक्टर और एलसीडी कारखानों में स्वास्थ्य जोखिमों का ठीक से प्रबंधन करने में नाकाम रहे थे.
240 लोग पड़े बीमार- दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फोन और चिप बनाने वाली कंपनी सैमसंग के सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले कारखाने में काम करने वाले करीब 240 कर्मचारी काम करने के दौरान बीमार पड़े. इसमें से करीब 80 की मौत हो गई. यह कर्मचारी 16 तरह के कैंसर से पीड़ित हैं. इसमें भी कुछ के बच्चों को भी इस तरह की बीमारियां हुई हैं. यह मामला 1984 से जुड़ा है और इसका पहली बार खुलासा 2007 में हुआ था.इसके खिलाफ अभियान चलाने वाले समूहों के अनुसार इस संबंध में इस महीने की शुरुआत में कंपनी ने एक मुआवजा नीति की घोषणा की है.

No comments:

Post a Comment

Pages