नोकिआ ने किया स्मार्टफोन ग्राहक के लिया इंश्योरेंस पॉलिसी का ऐलान,ग्राहक करा सकते अपने मोबाइल का बीमा - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 24, 2018

नोकिआ ने किया स्मार्टफोन ग्राहक के लिया इंश्योरेंस पॉलिसी का ऐलान,ग्राहक करा सकते अपने मोबाइल का बीमा

Nokia का फोन इस्तेमाल करने वालो के लिए खुशखबरी है. कंपनी ने इंश्योरेंस पॉलिसी का ऐलान किया है जिसमें ग्राहक फोन का बीमा करा सकते हैं.

इसको लेकर HMD Global ने घोषणा करते हुए कहा कि सर्विफाई नाम की कंपनी अब नोकिया के स्मार्टफोन्स का बीमा करेगी. इस बीमा पॉलिसी की कीमत 399 रुपये से शुरू होगी. 12 महीने तक की सुरक्षा देने वाले तीन प्लान में से ग्राहक किसी एक को चुन सकते हैं.
पहले बीमा प्लान में फोन को दुर्घटना या पानी से हुए नुकसान को इंश्योर्ड किया जाएगा. वहीं दूसरे प्लान में फोन के स्क्रीन का बीमा कराने की सुविधा मिलेगी. दोनों पॉलिसी को फोन खरीदने के 15 दिनों के भीतर खरीदना होगा. इसके अलावा तीसरे प्लान में आपको एक्सटेंडेड वारेंटी मिलेगी और फोन खरीदने के 1 साल के भीतर आप इसे खरीद सकते हैं.
कंपनी के एक साल के एक्सीडेंट और लिक्विड प्रोटेक्शन प्लान की कीमत 549 रुपये से लेकर 1549 रुपये तक है. इसमें आपके फोन के लिए दुर्घटना और पानी के अलावा, बिजली, दंगे और प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान का कवर मिलेगा. वहीं अगर पात करें एक साल वाले स्क्रीन प्रोटेक्शन प्लान की कीमत 449 रुपये से लेकर 1099 रुपये के बीच है. इसमें लिक्विड डैमेज को छोड़कर दुर्घटना, आग, बिजली, दंगों और प्राकृतिक आपदाओं से प्रोटेक्शन मिलेगा.
इसके अलावा एक्सटेंडेड वारेंटी प्लान की कीमत 399 रुपये से लेकर 1129 रुपये के बीच है. इसमें आपको फोन में होने वाले मैकेनिकल और इलेक्ट्रिक ब्रेकडाउन का कवर मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Pages