SBI ने किया अलर्ट 28 नवंबर से पहले अपना एटीएम कार्ड चेंज करे नहीं तो हो जायगा ब्लॉक - Find Any Thing

RECENT

Saturday, November 24, 2018

SBI ने किया अलर्ट 28 नवंबर से पहले अपना एटीएम कार्ड चेंज करे नहीं तो हो जायगा ब्लॉक

सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को एक SMS भेज रहा है. बैंक ने मैसेज में एटीएम कार्ड को लेकर जानकारी दी है. 

कोई ग्राहक 28 नवंबर तक अपना एटीएम नहीं बदलवाता है तो उसका एटीएम कार्ड ब्लॉक कर दिया जाएगा. बैंक ग्राहकों को बेहतर सर्विस और उनके पैसों की सुरक्षा के लिए ऐसा कर रहे है.
बैंक ने भेजा खास एसएमएस- बैंक का कहना है कि 28 नवंबर 2018 से एसबीआई मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड ब्लाॉक हो जाएगा. आपके पते पर भेजा गया ईएमवी कार्ड जल्दी एक्टिवेट कर लीजिए.
पुराने कार्ड मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड है. इनके बदले में बैंक नए जमाने के चिप वाले ईएमवी कार्ड दे रहे है. बैंक ने अपने सभी ग्राहकों को 31 दिसंबर तक कार्ड बदलने की डेडलाइन दी है.अगर आपके पास भी अपने पुराने मैजिस्ट्रिप डेबिट कार्ड है तुरंत बदल लीजिए क्योंकि पुराने कार्ड बंद हो रहे हैं. इसके बदले ग्राहकों को ईएमवी चिप वाला डेबिट कार्ड लेना होगा. इसकी अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2018 है. आपको बता दें कि अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप अपने पुराने एटीएम से कोई भी काम नहीं कर पाएंगे, क्योंकि बैंकों की एटीएम मशीनें आपके कार्ड को स्वीकार नहीं करेंगी.बैंक की ओर से ट्विट कर दी गई जानकारी के मुताबिक, पुराने ATM कार्ड बदलकर उनकी जगह EVM चिप वाला डेबिट कार्ड जारी किया जा रहा है. नए कार्ड के लिए आप ऑनलाइन बैंकिंग से अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक की ब्रांच में जाकर अप्लाई करना होगा. बैंक ने फरवरी 2017 से पुराने कार्ड बंद कर दिए हैं.
बैंक ने अपनी वेबसाइट पर दी हैं इसकी जानकारी- https://bank.sbi/portal/web/personal-banking/magstripe-debit-cardholders.
इसलिए बंद हो रहे हैं पुराने कार्ड- पुराने ATM और डेबिट कार्ड के पीछे की तरफ एक काली पट्टी नजर आती है. यही काली पट्टी मैग्नेटिक स्ट्रिप है, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी दर्ज होती है. ATM में इसे डालने के बाद पिन नंबर डालते ही आप अपने खाते से पैसे निकल पाते हैं. खरीदारी के समय ऐसे कार्ड्स को स्‍वाइप किया जाता है.
मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड नहीं हैं सुरक्षित: रिजर्व बैंक के अनुसार, मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड अब पुरानी टेक्‍नोलॉजी हो चुकी है. ऐसा कार्ड बनना अब बंद भी हो गया है, क्‍योंकि ये कार्ड पूरी तरह से सुरक्षित नहीं थे, जिसकी वजह से इन्‍हें बंद कर दिया गया है. अब इनकी जगह EMV चिप कार्ड को तैयार किया गया है. सभी पुराने कार्ड को नए चिप कार्ड से बदला जाएगा.ज्‍यादा सुरक्षित हैं नए EVM चिप वाले कार्ड-EVM चिप वाले डेबिट या क्रेडिट कार्ड पर एक छोटी चिप लगी होगी, जिसमें आपके खाते की पूरी जानकारी होती है. यह जानकारी इनक्रिप्टेड होती है, ताकि कोई इसके डाटा की चोरी न कर सके. EMV चिप कार्ड में ट्रांजैक्‍शन के दौरान यूजर को सत्‍यापित करने के लिए एक यूनिक ट्रांजेक्‍शन कोड जनरेट होता है, जो वेरिफिकेशन को सर्पोट करता है जबकि मैग्‍नेटिक स्‍ट्राइप कार्ड में ऐसा नहीं होता है.

No comments:

Post a Comment

Pages