अमृतसर के निरंकारी भवन में बम ब्लास्ट से हुई 3 की मौत, आतंकी हमले की सम्भावना - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 18, 2018

अमृतसर के निरंकारी भवन में बम ब्लास्ट से हुई 3 की मौत, आतंकी हमले की सम्भावना

पंजाब के अमृतसर के निरंकारी भवन में बम ब्लास्ट में तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. 

यहां अधिवाला गांव में ‘निरंकारियों'' की एक धार्मिक सभा में मोटरसाइकिल पर आए लोगों ने ग्रेनेड फेंका. घटनास्थल पर पहुंचे पंजाब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘एक ग्रेनेड फेंका गया और घटना में 5 से 10 लोग घायल हो गए. अधिकारी ने बताया कि घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. एक खुफिया सूचना में दावा किया गया है कि जैश-ए-मोहम्मद के छह से सात आतंकवादियों का एक समूह राज्य में, खासतौर से फिरोजपुर में मौजूद है. इस सूचना के बाद से पंजाब अलर्ट पर है. चार लोगों ने पिछले सप्ताह पठानकोट जिले में माधोपुर के समीप बंदूक दिखाकर एक ड्राइवर से एसयूवी छीन ली थी जिसके बाद से राज्य अलर्ट पर है. एक और पुलिस अधिकारी ने भी एनडीवी से फोन पर बातचीत में बताया है कि इस हमले में ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है. हमले की चपेट में आने से 10 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं मारे गए लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. उनके शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

हमला क्यों किया गया है, क्या हमलावरों को इस बात का पता था कि इस दिन यहां पर धार्मिक समागम होता है. कुछ दिन पहले ही गुरुदासपुर में आतंकी कार छीनकर फरार हो गए थे.

No comments:

Post a Comment

Pages