निक ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, 13 साल की उम्र में थी डायबिटीज - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 18, 2018

निक ने किया अपनी बीमारी का खुलासा, 13 साल की उम्र में थी डायबिटीज

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की रॉयल वेडिंग पर टिकी हुई हैं. 2 नवंबर को शादी के बंधन में बंधनें की तैयारी में हैं. निक ने सोशल मीडिया पर बताया था कि 13 साल की उम्र में उन्हें डायबिटीज था.

निक ने कुछ दिन पहले Then and Now की एक फोटो शेयर की थी. उनकी पहली फोटो 13 साल की उम्र की थी और दूसरी फोटो मौजूदा समय की. उन्होंने इस पर लिखा था- पहली फोटो मेरे डायगनॉसिस के कुछ हफ्तों के बाद की है. मैंने अपना काफी वजन खो दिया था. इसके बाद से अब तक मैंने कुल 100 पाउंड वजन बढ़ाया है. अब मैं खुश और हेल्दी हूं.अपनी दिनचर्या में एक नियंत्रण स्थापित कर लिया है. मैं अपने परिवार और समर्थकों का शुक्रगुजार हूं जिन्होंने मेरी देखभाल की और कठिन समय में मेरा सपोर्ट किया. मैं अपने सभी फैंन्स को भी थैंक्स कहता हूं.निक के इस इमोशनल पोस्ट पर उनकी होने वाली पत्नी प्रियंका चोपड़ा भी अपने भाव रोक नहीं पाईं और उन्होंने कमेंट में दिल छू लेने वाली बात कही. प्रियंका ने कहा- ''आपसे जुड़ी हुई हर एक चीज स्पेशल है. चाहें वो डायबेटीज के साथ हो या डायबेटीज के बिना हो.'' बता दें कि कि दोनों सितारे सगाई कर चुके हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages