SBI ऑफर BHIM ऐप से भुगतान करने पर मिलेगा 5 लीटर फ्री पेट्रोल - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 21, 2018

SBI ऑफर BHIM ऐप से भुगतान करने पर मिलेगा 5 लीटर फ्री पेट्रोल

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया एक बड़ा ऑफर लेकर आया है. बैंक की जानकारी के मुताबिक इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के किसी भी पेट्रोल पंप पर अगर आप BHIM ऐप से भुगतान करते हैं.

आपके पास मुफ्त में 5 लीटर तक पेट्रोल मिलेगा. BHIM ऐप का पूरा नाम भारत इंटरफेस फॉर मनी है और यह ऐप एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही यूजर्स के लिए उपलब्ध है. इसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने बनाया है, जो यूपीआई पर काम करता है. इस ऐप के जरिए आप किसी को भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.
भीएम एप के जरिए किए गए भुगतान का नंबर <UPI Reference No. (12-Digit)> <DDMM> में लिखकर फोन नंबर 9222222084 पर एसएमएस भेजना होगा. इसमें एसएमएस के नॉर्मल चार्जेस लगेंगे. इसके बाद अगर आप लकी रहे तो आपको मुफ्त में पेट्रोल मिलेगा.

No comments:

Post a Comment

Pages