एक करोड़ के सवाल पर अटके अभिषेक ने बताया KBC में आने का कारण - Find Any Thing

RECENT

Wednesday, November 21, 2018

एक करोड़ के सवाल पर अटके अभिषेक ने बताया KBC में आने का कारण

कौन बनेगा करोड़पति के 10वें सीजन में KBC की हॉट सीट पर आये ॠषिकेष के एम्स में जूनियर डॉक्टर के पद पर कार्यरत डॉ. रवि शंकर . डॉ. रवि ने दसवें सवाल से पहले सभी लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली

रवि मंगलवार को गलत जवाब की वजह से यहां से 3 लाख 20 हज़ार रुपए जीतकर शो को अलविदा कह गए. डॉ. रवि के जाने के बाद मंगलवार को एक बार फिर फास्टेस्ट फिंगर राउंड हुआ जिसमें तकरीबन 3 सेकेण्ड के अंदर ही सही जवाब देकर अभिषेक कुमार प्रसाद केबीसी की हॉट सीट पर पहुंचे. अभिषेक, जोकि झारखंड के जमशेदपुर से हैं.
अभिषेक ने बताया कि वो अपनी मर्चेंट नेवी की जॉब छोड़कर फ़िल्मी दुनिया में हाथ आजमाना चाहते हैं. और अभिषेक फिल्मों में डायरेक्टर बनकर फिल्मों का निर्माण करना चाहते हैं
वहीं अभिषेक ने ये भी बताया कि उनका सपना है कि वो दुनिया घूमें और बहुत सारी एक्साईटेड चीजें करें.
अभिषेक ने बताया कि वो केबीसी में इसलिए आए हैं कि वो अपनी जॉब छोड़कर फिल्मों में आना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वो जिस अनाथआश्रम के साथ बतौर वालंटियर जुड़े हैं, वहां मौजूद बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाना चाहते हैं.
बहरहाल अभिषेक केबीसी में बहुत ही सूझबूझ से खेल रहे हैं लेकिन 50 लाख के सवाल तक आते आते उन्होंने अपनी सारी लाइफलाइन इस्तेमाल कर ली हैं. अभिषेक ने जहां 50 लाख के सवाल पर अपनी आखिरी लाइफलाइन 50-50 इस्तेमाल कर के जावाब दिया वहीं अमिताभ ने भी 50 लाख जीतने की बधाइयां दे डाली.
सुपरहिट रियलिटी शो अब अपने आखिरी हफ्ते में है. जहां अमिताभ बच्चन अपने ब्लाॅग पर आखिरी एपिसोड की तस्वीर साझा कर चुके हैं वहीं टीवी पर इस आखिरी हफ्ते का दूसरा एपिसोड दिखाया गया.

No comments:

Post a Comment

Pages