सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों के लिए शुरू की एक नयी योजना, 59 मिनट में मिलेगा एक करोड़ का लोन - Find Any Thing

RECENT

Friday, November 02, 2018

सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों के लिए शुरू की एक नयी योजना, 59 मिनट में मिलेगा एक करोड़ का लोन

नरेंद्र मोदी आज सूक्ष्म, लघु और मझोले उद्यमों के लिए ज्यादा ब्याज सब्सिडी समेत कई अन्य उपायों की घोषणा कर सकते हैं. 


इससे एमएसएमई क्षेत्र को गति मिलेगी और अधिक रोजगार पैदा करने में मदद मिलेगी. अधिकारी ने कहा कि ज्यादा ब्याज सब्सिडी से कर्ज सस्ता होगा और एमएसएमई के लिए कर्ज वितरण बढ़ सकता है. प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किये जाने वाले उपायों में यह शामिल हो सकता है. वित्त मंत्रालय इन प्रस्तावों पर काम कर रहा है. एमएसएमई सेक्टर में 6.3 करोड़ से अधिक इकाइयां हैं और 11.1 करोड़ लोगों को इनमें रोजगार मिला हुआ है. जीडीपी में इस क्षेत्र का योगदान 30 प्रतिशत है और विनिर्माण में इसकी हिस्सेदारी करीब 45 प्रतिशत है. देश के कुल निर्यात में इस क्षेत्र की भागीदारी 40 प्रतिशत तक हैं.
एमएसएमई इकाइयों के समक्ष सबसे बड़ी समस्या समय पर उपयुक्त लोन सुविधा हासिल करना है क्योंकि इनमें ज्यादातर इकाइयां ऋण आकलन के मामले में फिट नहीं बैठ पाती हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages