KBC में अमिताभ ने किया अपनी गंभीर बीमारी का खुलासा लकिन अब ठीक है - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 22, 2018

KBC में अमिताभ ने किया अपनी गंभीर बीमारी का खुलासा लकिन अब ठीक है

कौन बनेगा करोड़पति के दसवें सीजन में अहमदाबाद से आईं काजल पटेल सही जवाब देकर हॉट सीट पर पहुंची

सिर्फ 6 लाख 40 हज़ार रुपए ही जीत सकीं. खेल में अमिताभ ने काजल से कई सवाल पूछे जिसमें एक ऐसा सवाल आया जिसके बारे में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी से जुड़ा एक राज शेयर किया.
काजल से पूछे जा रहे सवालों के बीच में टीबी से जुड़ा एक सवाल आया जिसके बाद अमिताभ ने बताया कि वो भी एक सर्वाइवर रह चुके हैं. अमिताभ ने बताया कि साल 2000 में केबीसी की शुरुआत के दौरान उन्हें पता चला कि उन्हें रीढ़ की हड्डी का टीबी है. जिसके बाद उन्होंने उसका वक्त रहते उपचार कराया और अब वो ठीक हैं.
उन्होंने बताया कि वो दौर बहुत मुश्किल होता था. पहले उन्हें लगता था कि ये कुर्सी पर बैठने की वजह से दर्द होता है.
अमिताभ का सामना जब बीमारी से हुआ तो ठान लिया कि मैं समाज में इसकी जागरूकता फैलाऊंगा तो मैं सभी से इस विषय पर बात करता हूं.

No comments:

Post a Comment

Pages