दिल्ली में दो आतंकियों के घुसने की आशंका, दिल्ली पुलिस अलर्ट - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 22, 2018

दिल्ली में दो आतंकियों के घुसने की आशंका, दिल्ली पुलिस अलर्ट

दिल्ली में आतंकियों के दाखिल होने पर हाई अलर्ट जारी किया हुआ है, जिसके मद्देनजर दिल्ली के चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। 

दिल्ली में दाखिल होने वाले रास्तों पर पुलिस के जवानों की पैनी नजर है। गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है| पंजाब में देखा गया आतंकियों का सरगना जाकिर मूसा कहां छिपा बैठा है? इन सवालों ने सुरक्षा एजेंसियों समेत पंजाब, हरियाणा और दिल्ली पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है। इन आतंकियों से सबसे ज्यादा खतरा दिल्ली को है, क्योंकि दिल्ली में ही इन दोनों आतंकियों के होने की सूचना मिली है।
कुछ दिनों पहले ही खुफिया एजेंसी ने ये अलर्ट जारी किया था कि करीब 6 से 7 आतंकी पाकिस्तान से पंजाब के फ़िरोज़पुर से राजधानी दिल्ली की तरफ बढ़ रहे हैं। ये आतंकी किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। आतंकी ज़ाकिर मूसा की लोकेशन भी तब पंजाब में पाई गई थी। पुलिस को शक है कि ये आतंकी पहाड़गंज जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में छुपे हो सकते हैं, जहां बड़ी संख्या में होटल भी हैं। यही वजह है कि पुलिस ने दिल्ली के सभी होटल वालों को बोला है कि बिना पहचान पत्र और वेरिफिकेशन के किसी को भी कमरा न दिया जाए।दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के साथ-साथ दोनों आतंकियों के पोस्टर भी जगह-जगह चस्पा किए गए हैं। आईबी ने पुलिस को इस बाबत एक सप्ताह पहले सूचना दी थी। सूचना के अनुसार दिल्ली में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी छिपे हो सकते हैं। इनके छिपने की संभावना करोल बाग, पहाड़गंज, कोतवाली, जामा मस्जिद और निजामुद्दीन में अधिक है। इस संबंध में सभी जिलों के डीसीपी, एसीपी अन्य पुलिस अफसरों को सुरक्षा के लिए ब्रीफ किया गया। इसी बीच दिल्ली पुलिस ने पब्लिक से अपील की है कि संदिग्ध शख्स या सामान की सूचना फौरन 100 नंबर या 1090 हेल्पलाइन नंबर पर दें। दिल्ली पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। चांदनी चौक, फतेहपुरी जामा मस्जिद, दरियागंज, सदर बाजार, खारी बावली, कश्मीरी गेट, आईएसबीटी बस अड्डा, करोल बाग, पहाड़गंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशल के अलावा आनंद विहार समेत कई भीड़ भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में भी पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। लोगों पर सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Pages