पंजाब के अमृतसर जिले में राजासांसी स्थित निरंकारी भवन पर आतंकी हमला करने वाले सीसीटीवी मैं कैद हो गए हैं।
एनआईए की टीम जांच करने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई है। टीम की अगुवाई मुकेश सिंह कर रहे हैं। तीन सदस्यीय टीम देर रात भी घटनास्थल पर गई थी और छानबीन की थी। उसके बाद मामले को लेकर टीम ने डीजीपी और डीजी इंटेलीजेंस से भी बातचीत की।हाई अलर्ट के बावजूद राजासांसी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से कुछ दूरी पर स्थित गांव अदलीवाल स्थित निरंकारी भवन पर आतंकी हमला हो गया। इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 19 लोग घायल हुए हैं। वारदात को गर्म चादर लपेटे दो लोगों ने सुबह करीब 11.15 बजे उस समय अंजाम दिया, जब निरंकारी भवन में 200 लोग सत्संग कर रहे थे। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान संदीप सिंह निवासी राजासांसी, सुखदेव कुमार निवासी मीराकोट और कुलदीप सिंह निवासी बागांकलां के तौर पर हुई है। डीजीपी ने घटना को आतंकी हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि हमला एक समाज के लोगों पर हुआ है और यह देश विरोधी लोगों की साजिश है। घटना के बाद एरिया में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी गई।

No comments:
Post a Comment