हैदराबाद में 42 वर्षीय व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली। मृतक टीआरएस कार्यकर्ता बताया जा रहा है। सुसाइड नोट में युवक ने तेलंगाना में टीआरएस प्रमुख के चंद्रशेखर राव (केसीआर) को दोबारा मुख्यमंत्री बनाने की अपील की है।
पुलिस ने रविवार को बताया कि शहर के निजामपेट इलाके में शनिवार रात टी गुरुवप्पा नामक शख्स ने छोटे से कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें गुरुवप्पा ने केसीआर और क्षेत्र के विधायक विवेकानंद को दोबारा चुनने की बात लिखी है। इससे पहले अलग तेलंगाना राज्य के लिए हुए प्रदर्शन में भी गुरुवप्पा ने खुदकुशी करने की कोशिश की थी।

No comments:
Post a Comment