बीजेपी ने अपना घोषणा-पत्र जारी कर दिया. घोषणा-पत्र केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और सीएम वसुंधरा राजे ने जारी किया.
राजस्थान गौरव संकल्प पत्र-2018 के नाम से जारी घोषणा-पत्र में युवाओं और किसानों पर खास फोकस किया गया है. घोषणा-पत्र में बीजेपी ने कई वादे किए हैं. किसानों की आय दुगुनी करने के वायदे के साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को पांच हजार रुपए भत्ता दिए जाने की बात की गयी है. राजस्थान पहले बीमारू राज्य माना जाता था, लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ है. सीएम राजे ने कहा कि कांग्रेस से टिकट वितरण में आगे थे और घोषणा-पत्र जारी करने में भी आगे हैं. राजे ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लिए बोर्ड बनाए जाएंगे. मार्च 2019 तक तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल जाएगी. 15 लाख युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है.
बीजेपी के घोषणा-पत्र में ये हैं प्रमुख वादें:-
बीजेपी के संकल्प पत्र के वादे
प्रति वर्ष 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी.
50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
सभी ग्रामीण क्षेत्रों को 108 एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जाएगा.
21 वर्ष से अधिक के शिक्षित बेरोजगारों को अधिकतम पांच हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
प्रदेश में एमएसपी खरीद की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाया जाएगा.
किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कृषि केन्द्रित 250 करोड़ रुपए का ग्रामीण स्टार्ट-अप-फंड स्थापित किया जाएगा.
प्रत्येक जिले में योग भवन निर्माण किया जाएगा.
सेना भर्ती शिविरों के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए उपखंड स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे.
ग्रामीण क्षेत्र के रोजगार गारंटी की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाया जाएग.
यूनिवर्सल हैल्थ इंश्योरेंश की दिशा में कारगर कदम उठाया जाएगा.
हैप्पीनेस इंडेक्स को एक पैरामीटर के रूप में काम में लिया जाएगा.
राजस्थान गौरव संकल्प पत्र-2018 के नाम से जारी घोषणा-पत्र में युवाओं और किसानों पर खास फोकस किया गया है. घोषणा-पत्र में बीजेपी ने कई वादे किए हैं. किसानों की आय दुगुनी करने के वायदे के साथ ही शिक्षित बेरोजगारों को पांच हजार रुपए भत्ता दिए जाने की बात की गयी है. राजस्थान पहले बीमारू राज्य माना जाता था, लेकिन अब केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ है. सीएम राजे ने कहा कि कांग्रेस से टिकट वितरण में आगे थे और घोषणा-पत्र जारी करने में भी आगे हैं. राजे ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के लिए बोर्ड बनाए जाएंगे. मार्च 2019 तक तीन लाख लोगों को सरकारी नौकरी मिल जाएगी. 15 लाख युवाओं को रोजगार मेले के माध्यम से निजी क्षेत्र में रोजगार मिला है.
बीजेपी के घोषणा-पत्र में ये हैं प्रमुख वादें:-
बीजेपी के संकल्प पत्र के वादे
प्रति वर्ष 30 हजार युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी.
50 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
सभी ग्रामीण क्षेत्रों को 108 एम्बुलेंस सेवा से जोड़ा जाएगा.
21 वर्ष से अधिक के शिक्षित बेरोजगारों को अधिकतम पांच हजार प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा.
प्रदेश में एमएसपी खरीद की प्रक्रिया को और अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ बनाया जाएगा.
किसानों की आय दुगुनी करने के लिए कृषि केन्द्रित 250 करोड़ रुपए का ग्रामीण स्टार्ट-अप-फंड स्थापित किया जाएगा.
प्रत्येक जिले में योग भवन निर्माण किया जाएगा.
सेना भर्ती शिविरों के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए उपखंड स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएंगे.
ग्रामीण क्षेत्र के रोजगार गारंटी की तर्ज पर शहरी रोजगार गारंटी कानून बनाया जाएग.
यूनिवर्सल हैल्थ इंश्योरेंश की दिशा में कारगर कदम उठाया जाएगा.
हैप्पीनेस इंडेक्स को एक पैरामीटर के रूप में काम में लिया जाएगा.

No comments:
Post a Comment