12 दिसंबर को हो रही है मुकेश अंबानी ने बेटी की शादी,शादी का कार्ड तिरुपति मंदिरमें चढ़ाया - Find Any Thing

RECENT

Tuesday, November 27, 2018

12 दिसंबर को हो रही है मुकेश अंबानी ने बेटी की शादी,शादी का कार्ड तिरुपति मंदिरमें चढ़ाया

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी 12 दिसंबर को है. वो अपने दोस्त आनंत पीरामल से शादी करेंगी. 

शादी की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं. मुकेश अंबानी और बेटे अनंत अंबानी आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में पहुंचे. जहां उन्होंने शादी का कार्ड भगवान वेंकटेश के सामने चढ़ाया. ये दुनिया का सबसे धनी हिंदू मंदिर माना जाता है. तिरुपति मंदिर से निकलते समय मुकेश अंबानी ने लाल सिल्क का दुपट्टा ओढ़ा हुआ था. इससे पहले अंबानी परिवार ने मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में पहला कार्ड चढ़ाया था.इससे पहले अंबानी परिवार ने सितंबर में इटली के लोक कोमो में ईशा की सगाई की थी. जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं. जिसके बाद अक्टूबर में ईशा-आनंद की शादी की तारीख का एलान किया गया था. अंबानी परिवार ने स्टेटमेंट जारी कर कहा था ईशा अंबानी और आनंद पीरामल की शादी मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के मुंबई स्थित घर में 12 दिसंबर को होगी. जहां परिवार और खास दोस्त शामिल होंगे. शादी भारतीय रीति रिवाज से होगी.

No comments:

Post a Comment

Pages