लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 56,000 नए पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी दी - Find Any Thing

RECENT

Monday, November 26, 2018

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने 56,000 नए पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी दी

लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने तेल कंपनियों को देशभर में 56,000 नए पेट्रोल पंप खोलने की मंजूरी दी है| 

सरकार के इस फैसले से बड़ी संख्या में रोजगार मिलेगा| मोदी सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में पहली बार तेल कंपनियों को अपने पेट्रोल पंपों को विस्तार देने का मौका दिया है। रविवार को पेट्रोल पंप डीलरों ने देश के 56 हजार नए पेट्रोल पंप की डीलरशिप के लिए आवेदन किया है। जिन इलाकों में डीलरों ने पेट्रोल पंप के लिए आवेदन किया है, वो उन इलाकों के 75-80 प्रतिशत हिस्से को कवर कर लेगी जहां तेल कंपनिया पेट्रोल पंप खोलने की सोच रही हैं|
एक साथ इतने सारे पंप खोलने की योजना के बीच पेट्रोल पंप की क्वालिटी को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं| पेट्रोल पंप खोलने को लेकर जितने भी आवेदन आते हैं, वो सभी बनकर तैयार नहीं हो जाते। डीलरशिप को लेकर कई दिक्कतें आती हैं| कभी जमीन, तो कभी कुछ और कारणों से पंप की डीलरशिप किसे देनी है| सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में फिलहाल 62,585 पेट्रोल पंप हैं। इनमें से सिर्फ 6,000 को प्राइवेट कंपनियां चलाती हैं|

No comments:

Post a Comment

Pages