सर्च इंजन गूगल अपने एक ऐप के इस्तेमाल करने के बदले यूज़र्स को Cash Rewards दे रहा है. Google Support पेज के मुताबिक, गूगल अपने वीडियो कॉलिंग ऐप Duo को यूज़ करने और नए यूज़र्स को इनवाइट करने पर कैश रिवॉर्ड्स दे रहा है.
गूगल support पेज पर लिखा है, 'अगर आपके पास भारतीय फोन नंबर और भारतीय बैंक में अकाउंट है तो App के ज़रिए पहली कॉल करने के बाद से आप गूगल पे कैश रिवॉर्ड्स पा सकते हैं.' यूज़र अपने Contacts में गूगल डुओ यूज़ करने के लिए इनवाइट करके कैश रिवॉर्ड पा सकते हैं.
इन यूज़र्स को ही मिलेगा Rewardनए यूज़र को ही इनवाइट भेजने पर कैश रिवॉर्ड दिया जाएगा. एक बार आपका इनवाइट सामने वाला Accept कर लेगा तो आप दोनों को कैश रिवॉर्ड मिलेगा. नया यूज़र जब अपना अकाउंट एक्टिवेट करेगा तो उसे और आपको 1,000 तक के रिवॉर्ड का एक स्क्रैच कार्ड मिलेगा. ऐसे नंबर से ही Duo पर रजिस्टर करे, जिससे उसने पहले कभी डुओ पर रजिस्टर ना किया हो.
नए यूज़र को यूनीक इनवाइट लिंक भेजने के लिए डुओ ऐप में Invite friends > Share invite लिंक पर क्लिक करें. जिसे लिंक मिला है, उसके ऐप पर रजिस्टर करने के बाद रिवॉर्ड से जुड़ा एक ईमेल लिंक भेजने वाले यूज़र को मिलेगा. Duo ऐप में login करके भी कैश को रिडीम किया जा सकता है. इसके लिए More पर टैप करें और Redeem rewards पर क्लिक करें.
इतना मिलेगा रिवॉर्ड
इसमें यूज़र अधिकतम 30 रिवॉर्ड्स जीत सकते हैं और हर स्क्रैच कार्ड की लिमिट 1,000 रुपये है. इससे जुड़ी सभी नियम और शर्तों को जानने के लिए आप गूगल डुओ के ऑफिशियल रिवॉर्ड्स प्रोग्राम टर्म्स एंड कंडीशंस पेज पर जा सकते हैं. हालांकि गूगल पे के इस ऑफर के जरिए आप अधिकतम 9 हजार रुपये का कैश रिवॉर्ड पा सकते हैं.इस कैश रिवॉर्ड्स का फायदा उठाने के लिए आपके फोन में गूगल पे होना चाहिए.
No comments:
Post a Comment