तमिल अभिनेता की फिल्‍म सरकार पर सीएम पलानीस्वामी ने कहा हज़ार रुपये में टिकट बेच चूसा जा रहा है फैंस का खून - Find Any Thing

RECENT

Sunday, November 11, 2018

तमिल अभिनेता की फिल्‍म सरकार पर सीएम पलानीस्वामी ने कहा हज़ार रुपये में टिकट बेच चूसा जा रहा है फैंस का खून

तमिल अभिनेता विजय की फिल्‍म सरकार पर सीएम पलानीस्वामी ने कहा हज़ार रुपये में टिकट बेच फैंस का खून चूसा जा रहा है 


तमिल अभिनेता विजय की फिल्‍म 'सरकार' अपने विवादित सीन को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने टिकट की कीमतों को लेकर फिल्म इंडस्ट्री पर निशाना साधा है.
मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कहा कि फिल्म रिलीज़ के शुरुआती दिनों में सौ रुपये के टिकट को हज़ार रुपये में बेच कर फैंस का खून चूसा जा रहा है. मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने इन आरोपों को खारिज किया है कि AIADMK के समर्थकों ने फिल्म के पोस्टर फाड़े. उन्होंने कहा कि आम जनता ने भी फिल्म में कई 'अपमानजनक दृश्‍यों' का विरोध किया था.
फिल्‍म सरकार के रिलीज़ के एक दिन बाद एआईएडीएमके के कार्यकर्ताओं ने पाया कि इसमें पूर्व सीएम दिवंगत जे जयललिता और उनकी योजनाओं को गलत तरीके से दिखाया गया है. इस फिल्‍म का विरोध करते हुए तमिलनाडु के एक मंत्री ने यहां तक कह दिया कि फिल्‍म में ऐक्‍टर विजय माओवादियों की तरह
अभिनय कर रहे हैं.

No comments:

Post a Comment

Pages