वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा Fortuner TRD Sportivo 2 जल्द लॉन्च करेगी | भारतीय बाजार में फॉर्च्युनर से दबदबा कायम करने वाली टोयटा ने इसका नया वर्जन बाजार में पेश किया है।
फॉर्च्युनर टीआरडी स्पोर्टिवो 2 में कंट्रास्ट फिनिश्ड विंग मिरर्स के साथ ब्लैक रूफ और पिलर्स हैं। इसके अलावा इसमें नए ड्यूल-टोन 20-इंच अलॉय वील्ज दिए गए हैं। नई फॉर्च्युनर का इंटीरियर रेड फिनिश के साथ ब्लैक कलर में होगा। मैकेनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें वर्तमान मॉडल वाला टोयोटा का 2.8-लीटर डीजल इंजन होगा।टोयोटा ने भारत में फॉर्च्युनर टीआरडी स्पोर्टिवो को लॉन्च किया था, लेकिन अभी यहां इसकी बिक्री नहीं हो रही है। कंपनी थाईलैंड में टीआरडी स्पोर्टिवो 2 को इस साल के अंत में लॉन्च करने वाली है|
No comments:
Post a Comment