चार साल में 5.5 करोड़ बढ़ी तेलंगाना CM चंद्रशेखर राव की संपत्ति - Find Any Thing

RECENT

Thursday, November 15, 2018

चार साल में 5.5 करोड़ बढ़ी तेलंगाना CM चंद्रशेखर राव की संपत्ति

तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की संपत्ति पिछले चार साल में साढ़े पांच करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है| 

लेकिन उनके पास खुद की कोई कार नहीं है. उन्होंने इस दौरान 16 एकड़ कृषि भूमि भी खरीदी है| यह जानकारी बुधवार को उनकी ओर से दाखिल किए गए हलफनामे में सामने निकलकर आई है| केसीआर तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के अध्यक्ष हैं, उनकी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी कार ही है|
राव की कुल चल और अचल संपत्ति की कीमत अभी 22.61 करोड़ रुपए है, जबकि साल 2014 में उन्होंने अपनी संपत्ति 15.95 करोड़ रुपए की बताई थी| इस दौरान राव की देनदारी साल 2014 के 7.87 करोड़ रुपए से बढ़कर साल 2018 में 8.89 करोड़ रुपए हो गई है| इसके अलावा राव ने साल 2014 के आम चुनाव के दौरान हलफनामे में बताया था कि उनके पास 37.70 एकड़ कृषि भूमि है जो 2018 में बढ़कर 54.24 एकड़ हो गई है| राव का कहना है कि उनके खिलाफ अलग तेलंगाना राज्य के आंदोलन से जुड़े 64 आपराधिक मामले चल रहे हैं. उन सभी की सुनवाई अलग-अलग स्तर पर चल रही है.
चंद्रशेखर राव ने बुधवार को गजवेल विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया था| राव नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले सिड्डीपेट जिले के कोनाईपल्ली गांव में भगवान बालाजी के मंदिर गए और प्रार्थना की| कांग्रेस ने राव के खिलाफ वांटेरु प्रताप रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा है. रेड्डी ने 2014 में भी उनके खिलाफ तेलुगु देशम पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह हार गए थे. बाद में वह कांग्रेस में शामिल हो गए|
नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) प्रमुख के साथ उनके भतीजे और कार्यवाहक सिंचाई मंत्री टी हरीश राव भी थे| राज्य में 7 दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना 11 दिसंबर को होगी|


No comments:

Post a Comment

Pages